नोएडा से चलकर बैराज पहुंचे सात लोग

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश भर में हुए लॉकडाउन के बाद वाहनों के पहिये भी थमे हुए हैं। राजमार्गों पर यात्रियों के लिए चलने वाली बसें ही बंद हो गई, जिसके चलते बाहरी क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर व नौकरी पेशा करने वाले लोग बाहरी क्षेत्र में ही फसे रह गए। कोई और संसाधन नही मिलने पर बिजनौर के धामपुर के निवासी सात लोगों का समूह दो दिन में पैदल चलकर गंगा बैराज तक पहुंच गया है।


गंगा बैराज पर समूह में पैदल जा रहे लोगों ने गंगा वहां कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों को बताया कि वे नोएडा की फैक्ट्री में नौकरी करते हैं और 2 दिन पूर्व कोरोना वायरस के चलते अचानक हुए लॉकडाउन के कारण वह सभी नोएडा में ही फंसे रह गए। वहां पर राशन सामग्री खत्म होने के बाद कहीं न मिलने पर वह हताश होकर अपने घर बिजनोर जनपद के धामपुर जाने के लिए 2 दिन पूर्व बस स्टैंड पर पहुंचे, किंतु कोरोना वायरस के चलते बस बन्द हो जाने के कारण इन लोगों को जब बस नहीं मिली तो वे समूह में एकत्र होकर आगे-पीछे पैदल ही नोएडा से धामपुर जाने के लिए चल पड़े और रात्रि में कहीं कहीं रुककर आज गंगा बैराज तक पहुंच गए। समूह में शामिल युवाओं ने बताया की उनका थककर बुरा हाल है। वे प्रयास कर रहे हैं कि आज शाम या देर रात तक अपने घर पहुंच जाएं।