ओलावृष्टि के कारण बढ़ी ठंड से लोग गर्म कपड़े पहने

बागपत। शुक्रवार शाम को हुई बारिश के कारण सड़कों पर इतना पानी हुआ कि कई बाइकें भी बह गईं। बाजार पुलिस चौकी चौराहे के पास पानी कई दुकानों में भर जाने से दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ। खेत में खड़ी फसल तेज हवा और पानी के कारण गिर चुकी है। पाठशाला मार्ग पर शहीद द्वार व अस्पताल के पास गड्ढों में भरे पानी में कई बाइक सवार गिरकर जख्मी हो चुके हैं। बारिश, हवा व ओलावृष्टि के कारण बढ़ी ठंड से लोगों को फिर से गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा।



राजपाल, दीपक, सचिन आदि का कहना है कि अगर एक दो दिन और ऐसे ही बारिश हुई तो ठंड में काफी हद तक इजाफा होगा। दोपहर बाद धूप निकली तो लोगों को राहत मिली।उधर कृषि वैज्ञानिक डा. संदीप चौधरी का कहना है कि अगर और बारिश हुई तो फसलों को काफी नुकसान होगा। तेज हवा से काफी फसल खेतों में गिर गई है। ओलावृष्टि ने सरसों के साथ गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है।