सहारनपुर। कोरोना के चलते जिले भर में सुबह छह बजे से लाक डाउन शुरू हो गया। इसके साथ ही जिले से सटी उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा के साथ ही मुजफ्फरनगर और शामली की सीमाएं भी सील कर दी गईं। मुख्य मागोंर् पर सन्नाटा पसरा रहा। लेकिन काफी लोगों ने लाक डाउन का पालन नहीं किया तो कमिश्नर ने ऐसे लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा कायम करने के आदेश जारी कर दिए। हालांकि इस दौरान सुबह दस बजे तक दूध, ब्रेड, सब्जी की दुकानें खुलीं। साथ ही अन्य आवश्यक सेवाएं भी जारीं।
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए सहारनपुर में 25 मार्च तक लाक डाउन किया गया है। जनता कफ्र्यू के दूसरे दिन सोमवार को लाक डाउन था। इसके चलते जिले के हाई-वे सुबह से ही सूने रहे। महानगर के मुख्य बाजार और घंटाघर चौक जो कि आम दिनों में खासा भीड़भाड़ वाला रहता है, सोमवार को सुनसान रहे। हालांकि मौहल्लों मे ंलोग जरूर बाइक और कारें लेकर निकले। काफी लोग पैदल सड़कों पर चलते देखे गए। पहले पुलिस ने उन्हें रोका। लेकिन जब नहीं मांगे तो दस बजे के बाद पुलिस ने सख्ती की। इस दौरान पुलिस ने 355 लोगों के चालान काटे, वहीं 50 से अधिक वाहनों को सीज कर दिया। डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने शहर और जिले में भ्रमण कर हालातों का जायजा लिया।0-लाक डाउन का उल्लंघन किया तो होगा मुकदमा-कमिश्नर सहारनपुर। लाक डाउन के बाद भी लोग अपने दो और चार पहिया वाहनों को लेकर सुबह बजे के बाद भी जब सड़कों पर दिखाई दिए तो कमश्निर संजय कुमार ने सख्त निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने पुलिस और मजिस्ट्रेटों को आदेश दिया है कि कोई भी बिना किसी संतोषजनक कारण के दो पहिया या चार पहिया वाहनों से घूमता पाया गया तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी। वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही एफआईआर महामारी अधिनियम 144 के उल्लंघन के लिए महामारी अधिनियम और सीआरपीसी 188 के तहत दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही उसे आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन भेजा जाएगा। कमिश्नर ने कहा है कि आवश्यक चीजों की खरीद के लिए अनुमति समय केवल सुबह 6 बजे से 9 बजे तक है। जैसा कि डीएम द्वारा आदेश दिया गया है।
जिला की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। केवल आपातकालीन सेवाओं और आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों के ही चलने की अनुमति है। ऐसे में सभी को कानून का सख्ती से पालन करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग पुलिस और जिला प्रशासन का सहयोग करें। यह सभी के लाभ और समय की जरूरत के लिए है। 0-ट्रकों को जबरन रोका हरियाणा सीमा पर सहारनपुर। लाक डाउन की स्थिति देखने के लिए कमिश्नर संजय कुमार और डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल सुबह ही अंबाला रोड स्थित हरियाणा सीमा और बिहारीगढ़ स्थित उत्तराखंड सीमा पर पहुंचे। लेकिन वहां पर देखा कि ट्रक वाले लगातार कोई न कोई बहाना बनाकर सीमा में प्रवेश करने का बहाना कर रहे थे। इस पर कमिश्नर ने सख्त रुख अ्त्यियार किया। कहा कि सीमा सील है तो सील है। कोई भी वाहन जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा। यदि हुई तो ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।0-यह खुले लाक डाउन के तहत शहर और देहात में दूध डेयरी, सब्जी की दुकानें, केमिस्ट, किराना की दुकानें सुबह खुलीं रही। इसके साथ ही गैस एजेंसी, पेट्रोल पम्प, भी खुले रहे। बिजली, पानी की सप्लाई पूरी तरह से सुचारू रही। सफाई की भी व्यवस्था दुरुस्त रही।
अस्पताल खुले जिला अस्पताल की इमरजेंसी के साथ ही जिले भर की सभी सीएचसी-पीएचसी खुलीं। वहां पर आने वाले गंभीर रोगियों को देखा गया। इसके साथ ही निजी अस्पतालों के डाक्टरों ने भी गंभीर मरीजों को देखा।